चेरुकुरी राजकुमार (उर्फ आज़ाद)
चेरुकुरी राजकुमार (उर्फ आज़ाद)

चेरुकुरी राजकुमार (1952-2010), जिनको आज़ाद के नाम से जाना जाता था, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओईस्ट) के सदस्य थे। अमीर जमींदारों के परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने सामाजिक न्याय में दिलचस्पी ली और अपना घरबार छोड़ मध्य भारत के जंगलों में माओवादी आंदोलन में पूरी तरह से लग गए। महाराष्ट्र और कर्नाटक में पार्टी को बढ़ावा देने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। वे आदिवासियों, किसानों और सर्वहारों के लिए बेहतर जीवन बनाने की कल्पना करते थे। ऐसा माना जाता था कि उनके बेहतरीन काम और लगन के कारण वे पार्टी के लीडर चुने जाएंगे लेकिन 2010 में भारत सरकार ने अपनी पुलिस का इस्तेमाल करके उनका बेरहमी से कत्ल कर दिया।.