रज़ा ब्राहीनी
रज़ा ब्राहीनी

रज़ा ब्राहीनी का जन्म 1935 में ईरान के तबरेज़ शहर में हुआ था। वह एक शायर भी हैं और नज़्म लिखते हैं। उनके कई नॉवेल और कहानी-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। वह तेहरान यूनिवर्सिटी में अंग्रेज़ी डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर रह चुके हैं। उन्होंने ब्रिटेन और अमेरिका की यूनिवर्सिटियों में भी पढ़ाया है। उन्हें शाह ईरान के ज़माने में भी और खुमैनी की इस्लामी हुकूमत के दौर में भी क़ैद किया जा चुका है। अपनी आख़िरी रिहाई के बाद वह कनाडा चले गए, जहां वह PEN CANADA के अध्यक्ष भी रहे।.