वर्ल्ड कश्मीर अवेयर्नेस फोरम
वर्ल्ड कश्मीर अवेयर्नेस फोरम

कश्मीर में चल रहे कब्जे और मानवाधिकार उल्लंघनों के बारे में अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता बढ़ाने के लिए वर्ल्ड कश्मीर अवेयर्नेस फोरम की स्थापना दशकों से एक्टिविज़म कर रहे लोगों द्वारा 2005 में हुई। इस संस्था के सदस्य अमरीकी नागरिक हैं लेकिन उनके सैकड़ों करीबी मित्र और परिवार वाले कश्मीर में हैं और उन्होंने अपनी आंखों से भारतीय सरकार द्वारा किए क्रूर अत्याचारों को देखा है।.