योगेश मैत्रेय
योगेश मैत्रेय एक कवि, लेखक और अनुवादक हैं। वह पैंथर्स पाव पब्लिकेशन के संस्थापक हैं, जो एक एंटीकास्ट इंग्लिश पब्लिशिंग हाउस है। मैत्रेय की किताबें इस विशाल दुनिया में उनके अस्तित्व का प्रतिबिंब हैं।.
योगेश मैत्रेय एक कवि, लेखक और अनुवादक हैं। वह पैंथर्स पाव पब्लिकेशन के संस्थापक हैं, जो एक एंटीकास्ट इंग्लिश पब्लिशिंग हाउस है। मैत्रेय की किताबें इस विशाल दुनिया में उनके अस्तित्व का प्रतिबिंब हैं।.
हमने यह वेबसाईट शुरू की है जिससे हिन्दी में चंद लेखन उपलब्ध करा सकें। इससे न हम कोई कमाई अभी कर रहे हैं और ना ही भविष्य में करने वाले हैं। इसका एक कारण यह है कि हम लेखों के चयन पर पूर्ण स्वतंत्रता चाहते हैं। लेकिन इसका दूसरा कारण यह भी है कि किसी भी चीज़ से जब पैसा जुड़ता है तो उसके संग जुड़ जाता है बहुत सारा पेपर वर्क और ब्यूरोक्रैसी। और जितनी हमें स्वायत्तता से चाहत है उतना ही नौकरशाही से डर। यही कारण है कि हम कॉपीराइट के झंझटों में नहीं पड़ना चाहते। जिन लेखों का हम अनुवाद कर रहे हैं, उनका अनुवाद ना तो हिन्दी में हो रहा था और ना ही उनसे कोई पैसा कमा रहा था। तो हमारा मानना है कि बिना कॉपीराइट के यह काम कर के हम किसी के पेट पे लात नहीं मार रहे। तो किसी को हम से कोई तकलीफ होनी तो नहीं चाहिए। लेकिन अगर किसी को हिन्दी में इन लेखों का अनुवाद करके पैसे कमाने ही हैं, या उन्हें ऐसा लगता है कि हमारे अनुवाद के जनता को मुफ़्त में उपलब्ध होने से उन्हें कोई नुकसान झेलना पड़ रहा है, तो वे हमसे कृपया करके [email protected] पर संपर्क करे।