अच्छा और बुरा प्रोपेगेंडा: ‘अफवाह’ और ‘द केरल स्टोरी’ फिल्मों का तुलनात्मक विश्लेषण
जहां 'द केरल स्टोरी' लव जिहाद की हकीकत दिखाने का दावा करती है, वहीं 'अफवाह' यह दिखाती है कि कैसे लव जिहाद की अफवाहें कुटिल राजनेताओं ने अपने फायदे के लिए हमारे दिमाग में बैठा दी हैं। एक मायने में 'अफ़वाह' हमें दिखाती है कि हमारे लिए 'द केरल स्टोरी' के झूठ को सच मानने की पृष्ठभूमि कैसे तैयार की गई है। सवाल यह है कि क्या आप नफरत से भरे खूनी दरिंदे बनना चाहते हैं कि प्यार से भरे संवेदनशील इंसान बनना चाहते हैं।
June 03, 2023