अशरफ शाद
पाकिस्तान के चर्चित लेखक अशरफ शाद एक उपन्यासकार के रूप में ज्यादा मशहूर है। उनके अभी तक तीन उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। उनके पहले उपन्यास बेवतन को 1998 में साहित्य अकादमी के वज़ीर-ए-आज़म अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इनका दूसरा उपन्यास वज़ीर-ए-आज़म है। तीसरा उपन्यास सदरे मोहतरम है। इन तीनों उपन्यासों के अलावा इनका एक संग्रह पीली लकीर के नाम से हाल ही में प्रकाशित हुआ है।.