सीज़र आएरा
सीज़र आएरा का जन्म 1949 में अर्जेंटीना के कोरोनेल प्रिंगल्स में हुआ था। वह 1967 से ब्यूनस आयर्स में रहते हैं। उन्होंने ब्यूनस आयर्स यूनिवर्सिटी और रोसारियो यूनिवर्सिटी में पढ़ाया है। वह अनुवाद भी करते हैं। इस समय वह अर्जेंटीना के सबसे विपुल लेखकों में से एक और निश्चित रूप से लैटिन अमेरिका में सबसे अधिक चर्चित लेखकों में से एक हैं। आएरा की अब तक अर्जेंटीना, मैक्सिको, कोलंबिया, वेनेजुएला, चिली और स्पेन में 80 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इन पुस्तकों का अनुवाद फ्रैंच, इंग्लिश, इटैलियन, पुर्तगाली आदि भाषाओं में हो चुका है। निबंधों और उपन्यासों के अलावा आएरा स्पेनिश अखबार ‘एल पेस’ के लिए भी नियमित रूप से लिखते हैं। 1996 में उन्हें गुगेनहाइम स्कॉलरशिप मिली। 2002 में उन्हें रोमुलो गैलेगोस पुरस्कार के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया। इसके साथ ही उन्हें मैन बुकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी शॉर्ट लिस्ट किया जा चुका है।.