इज़्ज़ुलद्दीन अलमदनी
इज़्ज़ुलद्दीन अलमदनी का जन्म 1938 में टयूनीशिया के एक मशहूर साहित्य प्रेमी घराने में हुआ। उन्होंने बहुत सी साहित्यिक विधाओं में हाथ आज़माया, जिनमें कहानी, उपन्यास और नाटक आदि शामिल रहे। इसके अलावा उन्होंने आलोचना और समीक्षका लेखन में भी हिस्सा लिया। उनकी कहानियों के एक से ज्यादा संग्रह प्रकाशित हुए जिनमें से ज्यादा मशहूर, हमारे ज़माने की कहानियां (1982), खुराफात (1969) और अलएदवान आदि है। वह ट्यूनीशिया की कई साहित्यिक पत्रिकाओं के संपादक भी रहे। मदनी ने अपने लेखन में अरबी तारीख, अरबी लोक कथाएं और क्लासिकी अरबी अदब को खूब बरता है और बदलते दौर के नए विषयों के संदर्भ में आने वाले मुद्दों पर भी लिखा है।.