फ्रांत्ज़ फ़ैनोन
फ्रांत्ज़ फ़ैनोन (1925-1961) अल्जीरिया में रहने वाले मनोचिकित्सक और समाज विज्ञानी थे। उन्होंने उपनिवेशीकरण से उपनिवेशित लोगों की मानसिकता पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन किया। उनका काम दुनिया भर के स्वतंत्रता संघर्षों में प्रभावी था और आज तक प्रभावी है।.