हेनरिख बॉल
हेनरिख बॉल

21 दिसंबर, 1917 को जन्मे हेनरिख थियोडोर बॉल (हेनरिख बॉल) द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के अहम जर्मन लेखकों में से एक हैं। हेनरिख को उनके लेखन के लिए जॉर्ज बुकनर अवार्ड (1967) और नोबेल पुरस्कार (1972) मिल चुका है। बॉल 30 साल की उम्र में पूर्णकालिक लेखक बन गए थे। उनका पहला उपन्यास 'डेर ज़ग वार पंक्टलिच' (ट्रेन समय पर थी) 1949 में प्रकाशित हुआ। इसके बाद उन्होंने कई उपन्यास, लघु कथाएं, रेडियो नाटक और निबंध लिखे। 16 जुलाई 1985 को उनका निधन हो गया।.