जौन एलिया
जौन एलिया

मौजूदा समय में युवा पाठकों और इंटरनेट यूजर्स के बीच जौन एलिया ने कल्ट फिगर का दर्जा हासिल किया हुआ है। वह ऐसे कवि थे जिनकी ज़िंदगी हमेशा उनकी कविता पर भारी रही। जब उनसे जुड़े प्रचलन का नशा ख़त्म होगा तब भी जौन एलिया हमारे सामने एक ऐसे कवि के रूप में नज़र आएंगे जो गहरी, निराशाजनक और महत्वपूर्ण इंसानी चिंताओं का विवेचन आसान शब्दों में करते हैं। उनके चुने हुए विषयों का संबंध अस्तित्व की दूरदर्शिता से लेकर आध्यात्मिक जुड़ाव तक रहा है। जब वह विराग, धोखा, पीड़ा और दर्द के बारे में लिखते हैं तो वह चार्ल्ज़ बकोवस्की और एमिल कोइरन के साथ साहित्यिक और काव्यात्मक साहचर्य करते नज़र आते हैं।.