लास्‍लो क्रास्‍नाहोरकाई
लास्‍लो क्रास्‍नाहोरकाई

1954 में हंगरी के ग्युला में जन्मे लास्‍लो क्रास्‍नाहोरकाई हंगेरियन भाषा के प्रमुख कथाकारों में से एक हैं। उन्होंने अपने साहित्यिक करियर की शुरुआत 1984 में संपादक के रूप में की थी। इसके बाद वह कई वर्षों तक हंगरी भाषा में अपनी इस महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते रहे। आगे चलकर उन्होंने संपादन कार्य छोड़ दिया और लेखन करने लगे।
लास्‍लो क्रास्‍नाहोरकाई कई साहित्यिक पुरस्कार जीत चुके हैं। इन पुरस्कारों में अनुवाद के लिए 2019 का 'नेशनल बुक अवॉर्ड', 2015 का 'मैन बुकर इंटरनेशनल अवार्ड' और 2013 का 'बेस्ट ट्रांसलेटड बुक अवार्ड' शामिल है। उन्होंने अपनी किताब 'द मेलानकोली ऑफ़ रेसिस्टेंस' के लिए जर्मनी में ‘बेस्ट बुक ऑफ द ईयर’ का अवार्ड भी जीता है।.