लू शुन
लू शुन

लू शुन (1881–1936) बीसवीं सदी के चीन के सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख लेखक माने जाते है। उन्होंने कलम सिर्फ़ इसलिए नहीं पकड़ा कि वह अपनी लिखने की कला का प्रदर्शन कर सकें; बल्कि उनका कलम उठाने का उद्देश्य जनता में पढ़ने-लिखने की रुचि को बढ़ावा देना था। उनका विश्वास था कि पढ़ने-लिखने से ही चीन का रूढ़ीवादी समाज जागरूक हो सकता है और आधुनिकता की ओर मजबूत कदम बढ़ा सकता है। लू शुन ने जीवन भर उत्पीड़कों के ख़िलाफ़ संघर्ष किया और अगली पीढ़ी के युवाओं को लड़ने और लिखने के लिए प्रेरित किया।



फोटो: Natata.