दूर के शहर का दोस्त
यह कहानी है काबुल में दो बच्चों की दोस्ती की। लेकिन यह विश्व में काबुल की जगह कहीं भी घटित हो सकती थी। क्योंकि बड़ों के मार-धाड़, लड़ाई-झगड़े और राजनीतिक षड्यंत्रों से दूर, विश्व में हर जगह बच्चे एक दूसरे के साथ खेलते हैं, एक दूसरे से प्यार करते हैं और अपने बीच एक अलग तरह की दुनिया गढ़ते हैं। चाहे उनके मां-बाप एक दूसरे को अलग मानते हों, एक दूसरे से नफरत करते हों और यहां तक कि एक दूसरे को मारना भी चाहते हों, बच्चों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, उनके खेलों का एक अलग ही लॉजिक और अलग ही अंदाज होता है।
April 09, 2023