माननीय पूर्व मंत्री की मौत
“राजनीति में हमारी पहली सीख यह है कि सही जवाब हमेशा अपेक्षित जवाब नहीं होता। लेकिन अपेक्षित जवाब हमेशा सही जवाब साबित होता है।” तानाशाह की चापलूसी करने के कुछ फायदे हो सकते हैं मगर उसके नुकसान बेहद हैं। आप चंद टुकड़ों के लिए अपनी इंसानियत से तो हाथ धोते ही हैं, साथ ही आपकी ज़िंदगी तानाशाह को खुश रखने पर इतनी निर्भर हो जाती है कि आप बाकी सब कुछ भुला कर बस उसी में जुटे रहते हैं। ज़िंदगी के बाकी सब मायने बेमायने हो जाते हैं, परिवार, दोस्त, प्यार, खुशी इत्यादि का कोई मतलब नहीं बचता। ऐसी नीरस ज़िंदगी से छुटकारा पाने की इच्छा जन्म भी लेती है, लेकिन चापलूस बन जाने के बाद उससे छुटकारा पाने का साहस नहीं बचता। आखिर में हर चापलूस इंसान की एक ही तकदीर है, एक गलत कदम और सब खत्म!
June 14, 2022