नूरुद्दीन फराह
नूरुद्दीन फराह

नूरुद्दीन फराह (जन्म 24 नवंबर, 1945) सोमाली उपन्यासकार हैं। फराह ने मंचन और रेडियो दोनों के लिए नाटकों के साथ-साथ लघु कथाएं और निबंध भी लिखे। 1970 के दशक में सोमालिया छोड़ने के बाद से वह संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, स्वीडन, सूडान, भारत, युगांडा, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों में रह चुके हैं। वर्तमान में फराह की गिनती दुनिया के समकालीन महान लेखकों में होती है। फराह साहित्य नोबेल पुरस्कार के संभावित उम्मीदवारों में भी शामिल हैं।.