सज्जाद ज़हीर
प्रख्यात फिक्शन लेखक, उपन्यासकार एवं उपमहाद्वीप के तरक़्क़ी पसंद आंदोलन के रहनुमाओं में से एक सज्जाद ज़हीर का जन्म 5 नवंबर, 1899 को लखनऊ में हुआ था। वह उर्दू लेखक, मार्क्सवादी विचारक और कट्टर क्रांतिकारी थे। उन्होंने सर्वहारा वर्ग के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में काम किया। ब्रिटिशकालीन भारत में वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और प्रगतिशील लेखक आंदोलन के सदस्य थे। स्वतंत्रता और विभाजन के बाद वह नव-निर्मित राष्ट्र पाकिस्तान चले गए और पाकिस्तान की कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक सदस्य बने। भारत में रहते हुए सज्जाद जहीर ने उर्दू के सबसे चर्चित कहानी संग्रह ‘आग’ का संपादन किया। इस संग्रह में तत्कालीन चर्चित उर्दू लेखकों की एक-एक कहानी शामिल थी। अपने नाम की तरह ही संग्रह ने प्रकाशित होते ही कट्टरपंथी भारतीय मुस्लिम समाज में विरोध को जन्म दिया और उनके खिलाफ कई फतवे जारी हुए। सज्जाद जहीर की मृत्यु 13 सितंबर, 1973 का आलमा अता, कजाख, सोवियत रूस में हुई।.