ब्लैक होल नुमा हुकूमत: सऊदी राज्य की दरारों में संगठन
पास्कल मेनोरे की नई किताब "ग्रैवयार्ड ऑफ क्लेरिक्स" (मौलवियों का कब्रिस्तान) की समीक्षा करता हुआ यह लेख इस्लाम और सऊदी के बारे में कई मिथक ध्वस्त करता है। साथ ही हमें इस बात से भी अवगत कराता है कि दुनिया के बहुत से देशों में, चाहे वे अमरीका जैसे खुद को उदारवादी बोलें या भारत जैसे खुद को लोकतांत्रिक बोलें, सत्ताओं का चरित्र कमोबेश एक जैसा होता है, यानी विरोध को पूरी निर्दयता से कुचल देना। लेख में सऊदी में चल रहे दमन और उसके खिलाफ विरोध के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही उम्मीद की गई है कि अंधकार चाहे कितना ही घना क्यों न हो, एक न एक दिन रोशनी का सूरज ज़रूर उगता है।
March 18, 2023