सुहैर अबू ओक्सा दाऊद
सुहैर अबू ओक्सा दाऊद

सुहैर अबू ओक्सा दाऊद ने हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ येरुशलम से राजनीति विज्ञान में पीएचडी की है और वर्तमान में कोस्टल कैरोलाइना यूनिवर्सिटी, कॉनवे, साउथ कैरोलाइना के राजनीति विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वह हार्वी मड कॉलेज में विजिटिंग असिस्टेंट प्रोफेसर, पोमोना कॉलेज में मेलॉन पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो, और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर कंटेम्पररी अरब स्टडीज में विजिटिंग स्कॉलर भी रह चुकी हैं। इससे पहले, उन्होंने इजरायली संसद (कनेस्सेट) में सलाहकार के रूप में भी काम किया। दाऊद ने अरबी कविता और साहित्य के चार संग्रह प्रकाशित किए हैं, और उनका अकादमिक पुस्तक “Palestinian Women and Politics in Israel” वर्ष 2009 में यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा प्रेस द्वारा प्रकाशित की गई थी।.