तोपखाने का कप्तान
2015 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित स्वेतलाना अलेक्सियेविच की किताब ‘जिंकी ब्वायेज: सोवियत वॉईसेज फ्रॉम अफगानिस्तान वॉर’ का एक अंश। 1986 में स्वेतलाना ने यह गजब का काम किया कि वे सोवियत-अफगान युद्ध के प्रभावितों, भागीदारों और उनके जानने-पहचानने वालों से मिली, उनके इंटरव्यू किए, बयान दर्ज किए और डायरी लिखी। इनमें रूसी और अफगानी सैनिक, सैनिकों के परिवार, अधिकारी, दलाल, यात्री वग़ैराह सब शामिल हुए। इसे ही दस्तावेज के रूप में दर्ज करते हुए इस पुस्तक को लिखा गया।
May 07, 2023