ज़की नक़वी
ज़की नक़वी उर्दू अदब और इंटरनेशनल रेलेशन्ज़ के ग्रेजुएट हैं। पढ़ाई के बाद उन्होंने अपनी अमली ज़िंदगी का आग़ाज़ फ़ौजी के तौर पर किया। फ़ौजी नौकरी के दौरान ही वह साहित्य की ओर मुड़े और कहानी, रेखाचित्र और आलोचना के क्षेत्र में नाम कमाया। लेखन के साथ-साथ उन्होंने अंग्रेज़ी से उर्दू अनुवाद भी किए हैं। उनके अनुवाद कार्य में रूसी लेखक मीख़ाइल शोलोख़ोफ़ के उपन्यास का अनुवाद काबिल-ए-ज़िक्र है।.