उजाड़
'वैधानिक गल्प' और 'कीर्तिगान' जैसी उपन्यास-त्रयी के लेखक चंदन पांडेय अनुवादक भी हैं। उन्होंने अनुवाद क्षेत्र में कलम चलाते हुए मौजूदा सदी के कई पश्चिमी देशों के लेखकों की कहानियों का अनुवाद किया है। उन्हीं कहानियों में से एक प्रसिद्ध इराकी लेखक हसन ब्लासिम की 'उजाड़' कहानी भी है। 'उजाड़' एक ऐसे देश की कहानी है, जिसे तथाकथित लोकतंत्र और मानवाधिकारवादी पश्चिमी देशों ने पहले 'रासायनिक हथियार' रखने के 'झूठे' आरोप में तबाह किया है और फिर कथित लोकतंत्र की 'मृगमीचिरिका' में उलझा उसके रहे-सहे परों को भी कतर दिया। एक देश जब अपने ही लोगों के हाथों तबाही और विध्वंस का गवाह बनता है, तो उसकी क्या हालत होती है, यही इस कहानी में बयान किया है।
December 10, 2022