हसन ब्लासिम
हसन ब्लासिम इराक़ी लेखक और फ़िल्म डायरेक्टर हैं। वह फिनलैंड में रहते हैं। वह 1973 में बग़दाद में पैदा हुए और अरबी भाषा में लिखते हैं। कुर्दों के इलाक़े में फ़िल्म The Wounded Camera बनाते हुए सियासी उत्पीड़न का शिकार हुए और 2004 में उन्हें फ़िनलैंड में राजनीतिक शरण लेनी पड़ी। उनके चार कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। वह अरबी भाषा के पहले लेखक हैं जिन्हें अपने संग्रह ’इराक़ी मसीह’ पर 2014 के Independent Foreign Fiction Prize से नवाज़ा गया। प्रस्तुत कहानी उनके संग्रह ‘लाश की नुमाइश और इराक़ की दूसरी कहानियां’ में शामिल है। इस संग्रह को इराक़ युद्ध पर इराक़ी दृष्टिकोण से प्रस्तुत पहला और अहम साहित्यिक प्रयास माना गया है। यह अनुवाद ‘जोनाथन राइट’ के अंग्रेज़ी अनुवाद पर आधारित है।.