एटगार केरेट
एटगार केरेट

एटगार केरेट (1967 - ) इज़राइली लेखक हैं जो अपनी लघु कहानियों, ग्राफिक उपन्यास, और फ़िल्म और टी.वी. के लिए किए गए पटकथा लेखन के लिए जाने जाते हैं | उन्हें फ्रान्ज़ काफ्का की कहानियां बहुत पसंद हैं और वही कहानियां उनकी प्रेरणास्त्रोत भी हैं। फिलिस्तीन पर इज़राइल के कब्ज़े के बारे में वे सीधे सीधे नहीं लिखते लेकिन उस कब्ज़े से जो लोगों पर मानसिक प्रभाव पड़ रहा है, उसको वे बहुत ही मार्मिक तरीके से पेश करते हैं | यही नहीं, वे दुनिया में कभी भी और कहीं भी इंसान होने की दशा को बखूबी समझते हैं और व्यक्त करते हैं | इनकी कहानियां रोज़मर्रा की साधारण ज़िन्दगी को दिलचस्प बना देती हैं और हमे अपने आस पास की दुनिया को नए नज़रिए से देखने पर मजबूर करती हैं | ये सरल चलती भाषा में लिखते हैं जो आम आदमी के समझ आ सके और इसलिए इनकी कहानियां विभिन्न देशों में लाखों लोग पढ़ते हैं | वैसे तो ये अपनी मातृभाषा हि‍ब्रू में लिखते हैं, मगर इनकी कहानियां इतनी लोकप्रिय हैं कि वे अब तक 42 भाषाओँ में अनुवादित हो चुकी हैं|


फोटो: यानाई येखईएल.